राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः नाबालिग से रेप के विरोध में सादुलपुर बंद, सर्व समाज ने निकाला जुलूस - sadulpure rape case

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सादुलपुर बंद रहा. सर्व समाज के लोगों ने जुलूस भी निकाला. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

सादुलपुर न्यूज, सादुलपुर बंद, sadulpur news
दुष्कर्म केस विरोध में सादुलपुर बंद

By

Published : Feb 6, 2020, 11:18 AM IST

सादुलपुर (चूरू).सोमवार रात को नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में सादुलपुर कस्बा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. घटना के विरोध में व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

दुष्कर्म केस विरोध में सादुलपुर बंद

वहीं सर्व समाज के लोगों के साथ बसपा नेता मनोज न्यांगली और विश्व हिंदू परिषद की ओर से जुलूस निकालकर दोषी आरोपी को फांसी देने की मांग की गई. जिसके बाद स्थिति को गंभीर होता देख दिनभर पुलिस की गाड़ियां शहर में गश्त करती नजर आईं.

पढ़ें.राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी

पूर्व संसदीय सचिव इंदरसिंह पूनिया, पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने घटना को लेकर दुख जताया और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details