राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सदर थाना पुलिस ने वांछित डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार - churu news

सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वांछित डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर कार में सवार होकर फरार होने की फिराक में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार, doda post smuggler arrested
डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2020, 2:31 AM IST

चूरू.जिले की सदर थाना पुलिस ने एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत चार माह से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

वांछित डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कारवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्कर मुरलीधर जाट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- राजसमंदः कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत, एक घायल

आरोपी मुरलीधर अपने साथियों के साथ कार में सवार हो फरार होने की फिराक में था. लेकिन सदर थाना पुलिस ने रामसरा रोड से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी मुरलीधर दुधवाखारा थाने का वांछित अपराधी है, गांव लादड़िया में आरोपी के खेतों से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया था.

लेकिन पुलिस कारवाई के दौरान आरोपी युवक भागने में कामयाब रहा था. वहीं, अब गिरफ्तार आरोपियों से सदर थाना पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध तस्करी के इस कारोबार के तार कहा से जुड़े है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details