चूरू. जिले में सैकड़ो की संख्या में आए ददरेवा गांव के पुरुष और महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर गेंहू नहीं देता और शराब के नशे में गाली गलौच करता है. वहीं पिछले 6 से 7 महीनों से रात के अंधेरे में राशन डीलर गेहूं को कही और बेच रहा है.
गेहूं नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, जिला रसद अधिकारी से की डीलर को हटाने की मांग - rajasthan
चूरू के राजगढ़ तहसील के ददरेवा गांव के लोगों ने गांव के राशन डीलर पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से राशन डीलर गेहू नहीं दे रहा है.
![गेहूं नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, जिला रसद अधिकारी से की डीलर को हटाने की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3673847-thumbnail-3x2-churu.jpg)
गेहूं न मिलने से ग्रामीण परेशान
गेहूं न मिलने से ग्रामीण परेशान
जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिला रसद अधिकारी के पास पहुंचे. साथ ही मांग की राशन डीलर रणधीर के खिलाफ जांच कर उसे हटाया जाए. वहीं हमारे हक का बकाया राशन दिलवाया जाए अन्यथा हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.