चूरू. जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए युवकों से पुलिस ने एक संदिग्ध लग्जरी कार भी बरामद की है, जो आगे से क्षतिग्रस्त है.
तीनो युवकों को जब पुलिस चौकी लेकर पहुंची, तो तीनों संदिग्ध पुलिस से उलझने लगे. जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यालय में पेश किया. हालांकि फायरिंग की सूचना महज एक अफवाह निकली.