रतनगढ़ (चूरू). बीती रात जिले के NH 11 पर कल्पतरु पावर ट्रांस मिशन कम्पनी के स्टोर यार्ड में पहरा दे रहे गार्डों को बंधक बनाकर कुछ बदमाशों ने लाखों की चोरी की. जानकारी अनुसार कल देर रात 2-3 ट्रक लेकर करीब 20-25 लोग आए और पिस्टल दिखाकर यार्ड के दोनों गार्डों को बंधक बनाकर बाथरूम में डाल दिया. इसके बाद अज्ञात लोग हाइड्रो मशीन के द्वारा ट्रकों में बिजली तार के बंडल और अन्य विद्युत सामग्री डालकर ले गए.
यार्ड में रात की ड्यूटी पर रहे गार्ड बछरारा निवासी कमलेश कुमार और अरविंद सिंह राठौड़ ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन सूचना के करीब 5 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. सुबह करीब 9 बजे पहुंची राजलदेसर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली.