सुजानगढ़ (चूरू).उपखंडक्षेत्र में चोरों का आतंक कम ही नहीं हुआ कि बुधवार को एक महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से आमजन अपनी सुरक्षा के प्रति आशंकित है. विगत लम्बे समय से एक के बाद एक हो रही चोरियों को खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस के लिए दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात अपराधियों के बुलन्द हौंसलों की खुली चेतावनी है.
क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए सीआई मनोज कुमार लगातार दावे प्रतिदावे करते हैं, लेकिन परिणाम वहीं ढ़ाक के तीन पात ही है. क्षेत्र में चोरों और लुटेरों के आत्मविश्वास ने आमजन में भय पैदा कर दिया है. पुलिस की लचर गश्त और कार्यशैली का ही परिणाम है कि लुटेरे दिन दहाड़े एक महिला को जबरन कार में डाल कर उसके पहने हुए आभूषण लूट कर फरार हो जाते हैं. एनएच 58 पर धां गांव में कार सवार पांच युवकों द्वारा एक महिला को जबरन कार में डालकर उनके गले में पहने हुए आभूषण लूट कर फरार होने की घटना से लोगों में दहशत फैल गई.