राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट - Churu Latest News

सुजानगढ़ उपखंड क्षेत्र में चोरों का आतंक कम ही नहीं हुआ कि बुधवार को एक महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से आमजन अपनी सुरक्षा के प्रति आशंकित है. विगत लम्बे समय से एक के बाद एक हो रही चोरियों को खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस के लिए दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात अपराधियों के बुलन्द हौंसलों की खुली चेतावनी है.

Churu Latest News, Churu Hindi News
महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू).उपखंडक्षेत्र में चोरों का आतंक कम ही नहीं हुआ कि बुधवार को एक महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से आमजन अपनी सुरक्षा के प्रति आशंकित है. विगत लम्बे समय से एक के बाद एक हो रही चोरियों को खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस के लिए दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात अपराधियों के बुलन्द हौंसलों की खुली चेतावनी है.

क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए सीआई मनोज कुमार लगातार दावे प्रतिदावे करते हैं, लेकिन परिणाम वहीं ढ़ाक के तीन पात ही है. क्षेत्र में चोरों और लुटेरों के आत्मविश्वास ने आमजन में भय पैदा कर दिया है. पुलिस की लचर गश्त और कार्यशैली का ही परिणाम है कि लुटेरे दिन दहाड़े एक महिला को जबरन कार में डाल कर उसके पहने हुए आभूषण लूट कर फरार हो जाते हैं. एनएच 58 पर धां गांव में कार सवार पांच युवकों द्वारा एक महिला को जबरन कार में डालकर उनके गले में पहने हुए आभूषण लूट कर फरार होने की घटना से लोगों में दहशत फैल गई.

पढ़ेंःजोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. पीड़िता के पुत्र रामनिवास पुत्र भगवानाराम जाट निवासी धां ने थाने में आकर रिपोर्ट देकर बताया कि उसके छोटे भाई अशोक के पास हरीश खिलेरी के फोन से उनकी मां सोहनी देवी का फोन आया कि लगभग बीस मिनट पहले एक सफेद रंग की कार जिसमें सवार चार जनों ने धां गांव के समीप फौजी होटल के पास से उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया और मारपीट की. कार सवार चार जनों ने पीड़िता से मारपीट कर उसके गले में पहनी हुई सोने की गलसरी, दो मंगलसूत्र, कानों की झूमकियां निकाल कर ले गये. घटना के बाद आरोपी महिला को चौधरी होटल से आगे छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद महिला को लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा राजकीय बगड़ियां अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details