चूरू. शहर के केरियर टीटी कॉलेज के पास शुक्रवार को एक रोडवेज बस के स्टेरिंग फेल होने से बस सड़क किनारे लगे ईंटों के ढेर से टकरा गई. गनीमत यह रही कि हादसे में बस में बैठी 40 सवारियों को में से किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन पूरे मामले में चूरू रोडवेज डिपो सवालों के घेरे में आ गया.
रोडवेज बस के परिचालक ने डिपो के मैकेनिकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मैकेनिकों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. एक लापरवाही 40 जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी. यह तो गनीमत रही कि रोडवेज बस के चालक ने सूझबूझ से हाईवे पर बस को सड़क किनारे जैसे तैसे थाम लिया. अगर सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन से बस टकरा जाती तो कुछ भी हो सकता था.