सुजानगढ़(चूरू). शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता में कमी के चलते सड़क बनने के थोड़े ही दिनों में उसकी हालत बिगड़ने लगी है. दुलियां बास में टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कार्य के तहत बनी हुई सीसी सड़क बनने के तीन महीने बाद ही खराब होने लगी है. सड़क के कंकर फैल गए हैं. जिससे दो पहिया वाहनों की मुसीबत बढ़ गई है. वाहन चालक चोटिल तक हो रहे हैं.
सड़क निर्माण में गुणवता की कमी का ही परिणाम है, कि करीब 10 इंच मोटी सड़क बनने के मात्र तीन महीने में ही खराब होने लगी है. मेहल्ले के नूर मोहम्मद पहाडियान ने बताया, कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. सड़क को जहां तक बनना था, वहां तक पूरा नहीं बनाया गया है. शोभासरिया मिल के पास करीब पचास फुट हिस्से पर सड़क बनाई ही नहीं गई है.