राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सड़क हादसा, भाजपा जिला महामंत्री समेत 3 की हालत गंभीर - तीन गंभीर घायल

चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहन और एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

चूरू न्यूज, churu latest news, सरदारशहर रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, three seriously injured,

By

Published : Oct 12, 2019, 11:51 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के सरदारशहर रोड पर शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहन और एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

चूरू के सरदारशहर रोड़ पर भीषण सड़क हादसा

बता दें कि सेठानी जोहड़ के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार चूरू भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट अशोक सैनी, पुलिस कांस्टेबल नरेश और एक अन्य गंभीर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीनों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों चूरू की तरफ आ रहे थे और निजी बस सरदार शहर की तरफ जा रही थी. तभी दोनों में भीषण भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- युवक को गिरफ्तार करने पर पुलिस थाने पहुंची महिलाओं ने जमकर काटा बवाल...VIDEO VIRAL

हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह और कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंचे. वहीं चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम भी घटनास्थल पर पहुंची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details