रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ में बस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीगंगानगर से 30 श्रद्धालुओं को लेकर निजी बस 12 दिवसीय भ्रमण के लिए द्वारिका जा रही थी (Road Accident in Ratangarh). श्रीगंगानगर से सोमवार की देर रात रवाना होकर जब बस रतनगढ़ के गांव लधासर के पास पहुंची, तो मेगा हाइवे पर गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद बस में लोगों की चीख पुकार मची तो पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी (devotees Bus from Sriganganagar). मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बस सवारों के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी.