राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रतनगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 दर्जन घायल 10 की हालत गंभीर - Churu latest news

आज अल सुबह रतनगढ़ में बस हादसा हुआ. मेगा हाईवे पर गांव लधासर के पास एक निजी बस पलटने से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. इसमें सवार श्रद्धालु श्रीगंगानगर से द्वारिका जा रहे थे.

Road Accident in Ratangarh
रतनगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

By

Published : Aug 16, 2022, 9:15 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). रतनगढ़ में बस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीगंगानगर से 30 श्रद्धालुओं को लेकर निजी बस 12 दिवसीय भ्रमण के लिए द्वारिका जा रही थी (Road Accident in Ratangarh). श्रीगंगानगर से सोमवार की देर रात रवाना होकर जब बस रतनगढ़ के गांव लधासर के पास पहुंची, तो मेगा हाइवे पर गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद बस में लोगों की चीख पुकार मची तो पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी (devotees Bus from Sriganganagar). मौके पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बस सवारों के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी.

पढ़ें-कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 6 गंभीर

बस के पलटने से उसके दरवाजे ऊपर की ओर हो गए. स्थिति बेहद खौफनाक हो गई. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया. डॉक्टरों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड के एक बेड पर दो रोगियों का उपचार करना पड़ा.घटना को लेकर बस में सवार यात्री नोहर निवासी एडवोकेट राहुल कौशिक ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है. यात्रियों ने बताया कि बस में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details