रतनगढ़. रविवार सुबह नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर के पास कार व पिकअप की टक्कर (Road accident in Churu) में दो युवकों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 3 जने घायल हो गए.
घायलों को राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं दोनों मृतकों के शवों को राजलदेसर के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार सीकर जिले के 5 युवक कार में सवार हो देशनोक करणी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जब वह NH 11 पर राजलदेसर के जोरावरपुरा फांटा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई.
पढ़ें:Road Accident in Chaksu : क्रेन से टकरा निजी बस हुई बेकाबू, दीवार तोड़ फार्महाउस में घुसी
भिड़ंत इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए तथा दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार तीन जने घायल हो गए, जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों मृतकों के शवों को कार को तोड़कर बाहर निकलवाया तथा राजलदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें:Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur: बेकाबू हुआ गुस्सा तो बस संचालक ने उठाया खतरनाक कदम! देख कर सब रह गए दंग
परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. सीकर जिले के 28 वर्षीय प्रमोद कुमार जाट व सत्य प्रकाश जाट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में महिपाल, नरेंद्र स्वामी व जयप्रकाश घायल हो गए, जिन्हें सीकर रेफर कर दिया गया.