राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आए 3 वाहन, 1 व्यक्ति की मौत 4 घायल - Injured in an accident

चूरू में शनिवार को सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. हादसा पहले ट्रैक्टर से जीप टकराई उसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी.

चूरू न्यूज  तीन वाहन आपस में टकराए  चूरू में सड़क हादसा  राजस्थान में सड़क हादसा  हादसे में मौत  हादसे में घायल  Injured in an accident  Accidental death
चूरू में सड़क हादसा

By

Published : Apr 10, 2021, 7:20 PM IST

चूरू.भालेरी रोड पर आपणी योजना के पास शनिवार को एक के बाद एक तीन वाहनों की भिड़ंत में एक की व्यक्ति मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही फरार हो गया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया.

सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत

पुलिस के मुताबिक, भालेरी रोड पर आपणी योजना के पास तेज रफ्तार से चूरू की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से पहले एक भालेरी की तरफ जा रही जीप टकराई. जो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद कहीं दूर जा पलटी. हादसे के बाद अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क से गुजर रहे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें ऑटो में सवार गांव गाजसर निवासी बजरंगलाल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:दौसाः यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 24 से अधिक यात्री घायल

हादसे के बाद सदर थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मामला दर्जकर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details