राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों के आने से चूरू में बढ़ा CORONA का खतरा, प्रशासन अलर्ट - corona virus in churu

चूरू में प्रवासियों के आने का दौर लगातार जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कर रही है. वहीं रेड जॉन से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग भी की जा रही है. जिले में अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं. इसमें से 4500 के करीब लोगों की सैम्पलिंग भी की जा चुकी है.

corona virus in churu, चूरू में कोरोना वायरस
प्रवासी के आने से कोरोना का खतरा बढ़ा

By

Published : May 20, 2020, 5:36 PM IST

चूरू.वैश्विक महामारी कोरोना से जहां आज देश के अधिकतर राज्य लड़ रहे हैं, तो वहीं इस महामारी में प्रवासी मजदूरों का पलायन भी लगातार जारी है. ऐसे में अगर चूरू की बात की जाए तो जिले में अब तक 50 हजार के करीब प्रवासी लोग आ चुके हैं.

प्रवासी के आने से कोरोना का खतरा बढ़ा

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि जहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को जोन वाइज डिवाइड किया जा रहा है. बाहर से आने वाले इन लोगों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जा रहा और रेड जॉन को हाई रिस्क जोन मान इन इलाकों से आए लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है.

पढ़ेंःसंस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा ई कंटेंट

स्क्रीनिग के बाद ही आगे की कारवाई

जिला मुख्यालय पर बाहर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कर ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है. जहां रेड जोन से आने वाले लोगों को सन्दिग्ध मानते हुए उनकी सैम्पलिंग की जा रही है, तो बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भी भेजा जा रहा है. बता दें कि डिपो परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेरा डाले रखा है.

बड़े स्तर पर हुई सैम्पलिंग

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि अन्य जिलों की तुलना में चूरू में बड़े स्तर पर सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है. यहां जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी और सीएचसी स्तर पर सैम्पल लिए जा रहे हैं. ऐसे में 4500 के करीब लोगों के अब तक सैम्पल लिए जा चुके हैं और टॉस्क फोर्स गठित की गई है.

पॉजिटिव मामले

जिले में सबसे पहले सुजानगढ़ तहसील के एक गांव से एक महिला पॉजिटिव पाई गई. जिसकी हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि महिला अपनी पोती को जयपुर दिखाने गई थी. जिसके बाद जिले में चूरू और सरदारशहर में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद जिला मुख्यालय के नगीना मस्जिद इलाके के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि इन सभी लोगों की कोरोना पॉजिटिव से रिपोर्ट नेगिटिव आ गई थी.

पढ़ेंःबस और प्रवासी पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- केंद्र सरकार को राष्ट्रव्यापी नीति बनानी चाहिए

जिसके बाद जिला कोरोना मुक्त हुआ और ग्रीन जॉन में आ गया, लेकिन इसके 26 दिनों बाद बाहर अन्य राज्यों से आए युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ और यह आंकड़ा 31 तक पहुंच गया. बहरहाल मंगलवार को इन 31 में से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगिटिव आई है. वहीं मंगलवार को तीन और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले जिले में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details