राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू और तारानगर में आज से तीन दिन दायीं साइड की खुलेगी दुकानें, लॉकडाउन में की इस तरह बाजार खुलने की व्यवस्था - चूरू में दायीं साइड की दुकानें खुलेगी

लॉकडाउन के तीसरे चरण में चूरू जिले में दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इसके तहत चूरू शहर में भी 3 दिन बायीं और 3 दायीं साइड की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. शहर में गुरुवार से 3 दिन तक दायीं तरफ की दुकानें खुलेगी.

Churu news, lockdown news, Right side shops open
चूरू में आज से 3 दिन तक दायीं साइड की दुकानें खुलेगी

By

Published : May 7, 2020, 9:42 AM IST

चूरू. कोविड-19 संक्रमण को लेकर चूरू अभी ग्रीन जोन में है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिले में दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इसी के तहत चूरू शहर में भी 3 दिन बायीं और 3 दायीं साइड की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. शहर में गुरुवार से 3 दिन तक दायीं तरफ की दुकानें खुलेगी. इससे पहले सोमवार से बुधवार तक बायीं साइड की दुकानें खुली थी. वहीं रविवार को अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें-LOCKDOWN में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती

हालांकि दुकानदारों ने एक-एक दिन के अंतराल से दुकान खोलने की प्रशासन से मांग की थी. इसको लेकर एसडीएम और व्यापारियों के बीच एक बैठक भी हुई है. इसके बाद सभापति पायल सैनी ने भी बाजार का दौरा किया था, लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों की बात नहीं मानी है और दुकानों को खोलने के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया.

इसलिए नहीं किया बदलाव

प्रशासन का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था से लोगों को खरीददारी में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो रही है और एकतरफा बाजार खुलने से अनावश्यक भीड़ भी जमा नहीं होती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है, इसीलिए फिलहाल प्रशासन ने इस व्यवस्था में बदलाव नहीं किया है.

पढ़ें:कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...

पहले दिन रहा असमंजस

वहीं जिला प्रशासन की ओर से तीन-तीन दिन के शेड्यूल से दुकानें खोलने के निर्देश को लेकर व्यापारियों में पहले दिन असमंजस रहा. कुछ दुकानदारों ने दायीं साइड की दुकानें भी खोल ली थी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद करने के निर्देश दिए थे. हालांकि ज्यादातर व्यापारियों ने बायीं साइड की दुकानें ही खोली थी. वहीं जिले के तारानगर कस्बे में भी गुरुवार से दायीं साइड की दुकानें खोली जा सकेगी. ऐसे में गुरुवार से शनिवार तक यहां दायीं तरफ की दुकानें खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details