चूरू. जिला पुलिस की स्पेशल टीम और 2 थानों की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुकेश मेहड़ा को गिरफ्तार किया है. टीम ने बदमाश के पास से हथियार भी बरामद की है. आरोपी मुकेश मेहड़ा लूट, पुलिस पर हमला और हथियार तस्करी के मामलों में वांछित चल रहा था.
इनामी बदमाश मुकेश हेगड़ा गिरफ्तार बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर मुकेश मेहड़ा चूरू के टॉप 10 अपराधियों में गिना जाता है. हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, शराब तस्करी, हथियारों की तस्करी और पुलिस पर हमले सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पढ़ें-अजमेरः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा, 1.20 लाख जुर्माना
बता दें कि पुलिस की स्पेशल टीम को अपराधी के इलाके में सक्रिय होने की सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, आरोपी बुंटिया गांव से निकल कर पुलिस को कई देर तक घुमाता रहा.
पुलिस टीम पर किया हमला
पुलिस ने बताया कि इसके बाद स्पेशल टीम ने दूधवाखारा थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस को अपने साथ लिया. इस दौरान पुलिस को आरोपी के गांव ढाढर में छिपने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच को आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा तो आरोपी के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. हमले में सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल घायल हो गए.
इसके बाद पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश मुकेश मेहड़ा के ससुराल पक्ष के 4 जनों सहित गांव के अन्य लोगों के खिलाफ फरार चल रहे अपराधी को घर में छुपाना, पुलिस पर हमला करना और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.