राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: मोहर्रम के दौरान हथियारों पर रहेगी पाबंदी...सीएलजी बैठक में फैसला - churu news

चूरू में मोहर्रम को लेकर कोतवाली थाने में हुई सीएलजी की बैठक आयोजित हुई. सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने पर हुई चर्चा हुई. इस बार मोहर्रम के दौरान हथियारों पर पाबंदी रहेगी.

Moharram news churu, मोहर्रम न्यूज चूरू, चूरू पुलिस,

By

Published : Sep 7, 2019, 9:26 PM IST

चूरू. शहर के कोतवाली थाने में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक हुई. जलझूलनी ग्यारस, गणपति विसर्जन व मोहर्रम मनाए जाने के दौरान मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से चर्चा की.

इस दौरान उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर और डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम के दौरान हथियारों पर पाबंदी रहेगी. कोतवाली थाना अधिकारी ने कहा कि अमन चैन के साथ सभी त्यौहार को मनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करें.

मोहर्रम के दौरान हथियारों पर रहेगी पाबंदी

पढ़ें:सीएम और डिप्टी सीएम कुर्सी के झगड़े में लगे हैं, और जनता त्राहि त्राहि कर रही हैः कैलाश चौधरी

उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर ने बताया कि ताजियों के लिए स्थान और मार्ग चिन्हित कर लिए गए हैं और मोहर्रम निकाले जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई, झूलते तारों को ठीक करवाने और यातायात व्यवस्था व आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details