चूरू. शहर के कोतवाली थाने में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक हुई. जलझूलनी ग्यारस, गणपति विसर्जन व मोहर्रम मनाए जाने के दौरान मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से चर्चा की.
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर और डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम के दौरान हथियारों पर पाबंदी रहेगी. कोतवाली थाना अधिकारी ने कहा कि अमन चैन के साथ सभी त्यौहार को मनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करें.