चूरू. गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया गया. समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.
समारोह में शहीद वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया. जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झाकियां निकाली गई. समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं की ओर से व्यायाम प्रदर्शन किया गया.