चूरू.जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 6 में शनिवार को करंट लगने हुई 27 साल के युवक की मौत पर परिजनों नेडिस्कॉम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मृतक के भाई ने डिस्कॉम के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
मृतक के भाई ने बताया कि, वार्ड संख्या 6 में जर्जर और झूलते तारों की लिखित और फोन पर कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गई थी. लेकिन डिस्कॉम की तरफ से इस ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया. शनिवार को जब उसका बड़ा भाई सांवरमल अपने कारखाने का शटर खोलने लगा तो वो करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से सांवरमल को आनन-फानन में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने सांवरमल को मृत घोषित कर दिया.