राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः युवक की करंट से मौत का मामला, परिजनों ने लगाया डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप - राजस्थान न्यूज

चूरू के वार्ड संख्या 6 में शनिवार को करंट लगने हुई 27 साल के युवक की मौत पर परिजनों ने डिस्कॉम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया है.

Churu News, Rajasthan News
चूरू में डिस्कॉम पर लगे लापरवाही का आरोप

By

Published : Jun 14, 2020, 6:55 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 6 में शनिवार को करंट लगने हुई 27 साल के युवक की मौत पर परिजनों नेडिस्कॉम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मृतक के भाई ने डिस्कॉम के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

चूरू में डिस्कॉम पर लगे लापरवाही का आरोप

मृतक के भाई ने बताया कि, वार्ड संख्या 6 में जर्जर और झूलते तारों की लिखित और फोन पर कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गई थी. लेकिन डिस्कॉम की तरफ से इस ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया. शनिवार को जब उसका बड़ा भाई सांवरमल अपने कारखाने का शटर खोलने लगा तो वो करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से सांवरमल को आनन-फानन में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने सांवरमल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंःSPECIAL : आखिर कब खुलेगा गरीब नवाज का दर, ख्वाजा की राह देख रहे जायरीन

उसके बाद अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां, रविवार को परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए मामले में कार्रवाई से पहले शव लेने से इनकार कर दिया. लेकिन पुलिस अधिकारियों के काफी देर समझाने के बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच एएसआई कृपाल सिंह को सौंपी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details