राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - चूरू में हुई झमाझम बारिश

चूरू में बुधवार को जमकर बारिश हुई. इस बारिश से आमजन को जहां गर्मी से राहत मिली, तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए. जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.

चूरू में हुई झमाझम बारिश, Churu rains heavily
चूरू में हुई झमाझम बारिश

By

Published : Jul 1, 2020, 10:21 PM IST

चूरू. जिले के लोगों को आखिरकार दो दिनों की भीषण गर्मी के बाद राहत मिली. चूरू में बुधवार शाम हुए बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली.

चूरू में हुई झमाझम बारिश

पिछले दो दिनों से जिले का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ रहा था. जिले में मंगलवार का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, चो वहीं न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया है. बुधवार को तेज धूप के साथ बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, तो न्यूनतम तापमान मंगलवार और बुधवार को 30.1 डिग्री ही रहा.

पढ़ेंःकोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज

बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें आई. वहीं कई मुख्य सड़कें भी दरिया बन गई. इस बारिश का उन किसानों को भी इंतजार था. जिन्होंने हाल ही में खेतों में बुवाई की है और उन किसानों को भी जो खेतों में बुवाई करने की सोच रहे थे. यह बारिश खेतों में बुवाई की गई मूंग, मोठ, बाजरे की फसल के लिए अच्छी बताई जा रही है. जिसके बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details