राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू व राजसमंद में शाम को हुई तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

चूरू और राजसमंद में देर शाम हुई तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे. हालांकि, बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:24 PM IST

relief from people with sharp rain in the evening in Churu and Rajsamand

चूरू. जिले में देर शाम दिनभर की तपन और उमस से आमजन को राहत मिली. देर शाम हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. पिछले एक सप्ताह के इंताजार के बाद करीब 20 मिनट हुई बारिश ने लोगों को राहत दी. हालांकि, बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. जिसके चलके बाइक सवार और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद खुशनुमा मौसम के बीच ठंडी हवाएं चलती रही. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जारी तेज गर्मी और उमस के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

चूरू व राजसमंद में शाम को हुई तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

पढ़े- अलवर में हुई घटनाएं झूठी, भिवाड़ी की घटना है असल में 'मॉब लिंचिंग' : ज्ञानदेव आहूजा

देर शाम मौसम ने बदली करवट...झमाझम से मिली लोगों को राहत

राजसमंद. शहर में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर तक बादलों की आवाजाही लगी रही. वहीं, देर शाम को तेज हवा के साथ शुरू हुई झमाझम के चलते लोगों को राहत मिली है. वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल उठे.

देर शाम करीब आधा घंटे से अधिक समय राजसमंद शहर में तेज बारिश हुई. जिसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शहर में जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details