चूरू.जिले में जहां जून माह में आमतौर पर चूरू का तापमान जहां 45 से 50 डिग्री के बीच बना रहता है. वहीं इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिन से जिले में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है. जिले में प्री-मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा. जिले में कुछ स्थानों पर बुधवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. चार और पांच जून को आंधी आने और बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आने वाले सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
पढ़ेंःSpecial: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन
अगले सप्ताह इस तरह रहेगा मौसम
अगले एक सप्ताह तक जिले में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक रात का पारा 29 और दिन का तापमान 40 डिग्री से कम ही रहेगा. इसी तरह बुधवार को भी दिन का तापमान 37 डिग्री के पास रहा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे.