राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संकट के बीच चूरू से सुकून भरी खबर, सभी 11 Corona Positive अब Negative

चूरू में फिलहाल कोविड-19 से राहत के आसार है. चूरू में पिछले चार दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. वहीं 5 कोविड 19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है. चूरू में कुल 11 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित थे. लेकिन दो दिन पहले 5 और अब शनिवार को 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं बचा है.

churu news, corona cases in churu, चूरू न्यूज, चूरू में कोरोना के केस
चूरू में कोरोना से राहत

By

Published : Apr 11, 2020, 12:33 PM IST

चूरू. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं चूरू में फिलहाल कोविड 19 से राहत के आसार है. चूरू में पिछले चार दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है और पांच कोविड 19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है.

चूरू से संवाददाता हरि सिंह

कुल 11 पॉजिटिव, अब सभी नेगेटिव

चूरू में कुल 11 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित थे, इनमें सबसे पहले सालासर के पास भांगीवाद गांव की 1 महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. पॉजिटिव पाई गई इस महिला की अगली रिपोर्ट ही नेगेटिव आ गयी थी. उसके बाद एक अप्रैल को चूरू के 3 और सरदारशहर के 4 तबलीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद तबलीगी जमात के 3 और 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिले में 10 तबलीगी जमात के व्यक्तियों के साथ कुल 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. लेकिन दो दिन पहले 5 और अब शनिवार को 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं बचा है. हालांकि अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें-SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया मास्क, कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क

भेजे गए थे 331 सैंपल

चूरू और सरदारशहर से कुल 331 सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए बीकानेर भेजे गए थे. इनमें से दस सैंपल पॉजिटिव आये थे. हालांकि सेंपल लेने और भेजने का काम स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details