चूरू. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं चूरू में फिलहाल कोविड 19 से राहत के आसार है. चूरू में पिछले चार दिन से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है और पांच कोविड 19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है.
कुल 11 पॉजिटिव, अब सभी नेगेटिव
चूरू में कुल 11 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित थे, इनमें सबसे पहले सालासर के पास भांगीवाद गांव की 1 महिला को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. पॉजिटिव पाई गई इस महिला की अगली रिपोर्ट ही नेगेटिव आ गयी थी. उसके बाद एक अप्रैल को चूरू के 3 और सरदारशहर के 4 तबलीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके बाद तबलीगी जमात के 3 और 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिले में 10 तबलीगी जमात के व्यक्तियों के साथ कुल 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. लेकिन दो दिन पहले 5 और अब शनिवार को 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं बचा है. हालांकि अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.