राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा: केएल सोनगरा - इंदिरा रसोई

क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय केएल सोनगरा बुधवार को चूरू दौरे पर रहे. उन्होंने चूरू नगर परिषद क्षेत्र में संचालित हो रही इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से बात कर रसोई की व्यवस्थाओं को जाना.

indira rasoi in churu,  regional deputy director kl sonegra news
चूरू में इंदिरा रसोइयों का निरीक्षण

By

Published : Oct 21, 2020, 10:50 PM IST

चूरू.क्षेत्रीय उप निदेशक स्थानीय निकाय केएल सोनगरा बुधवार को चूरू दौरे पर रहे. उन्होंने चूरू नगर परिषद क्षेत्र में संचालित हो रही इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से बात कर रसोई की व्यवस्थाओं को जाना. इस दौरान उन्होंने रसोई संचालकों को निर्देश दिए कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रदेश में कोई भी भूखा ना सोए के उद्देश्य से संचालित की जा रही प्रदेश की इन रसोइयों में बनने वाले भोजन की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में 1 नवंबर से मूंगफली की खरीद के लिए शुरू होगा पंजीयन

उन्होंने निरीक्षण के दौरान रसोई संचालकों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति निर्धारित मैन्यू से भी अधिक एक या दो रोटी लेता है तो उसका दूसरा कूपन नहीं काटे. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद सभापति पायल सैनी से कोरोना में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने नगर परिषद सभापति को निर्देश दिए की शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों से समझाइश की जाए उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और मास्क का बड़े स्तर पर शहर में वितरण अभियान चलाया जाए.

केएल सोनगरा ने कहा कि 'दो गज दूरी मास्क है अभी जरूरी' और कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाले स्टिकर शहर में बंटवाए जाए और आमजन में कोरोना से बचाव और उपाय का संदेश देने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तो नगर परिषद सभापति ने क्षेत्रीय उपनिदेशक को अब तक नगर परिषद द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान क्षेत्रीय उपनिदेशक ने ऑटो टिपर की जन जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details