तारानगर (चूरू).जिले में साहवा के युवाओं द्वारा गठित कोविड-19 वालंटियर टीम द्वारा 25 मार्च से बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा, हालांकि इस माहामारी के चलते हर क्षेत्र के समाजसेवी जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है पर साहवा की टीम द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अलग और सराहनीय है.
टीम द्वारा अब तक जरूरतमंद मजदूर वर्ग में 700 के करीब राशन सामग्री की किट घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है. इस के साथ ही साहवा के 30 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बीमार लोग जिनका इलाज बीकानेर, जयपुर, हिसार, चूरू, सरदारशहर, तारानगर से चल रहा है, उनको निस्वार्थ भाव से दवाइयां उनके घर पर उपलब्ध कराई जा रही है.
इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर उस क्षेत्र के सभी गाड़ी मालिकों और ड्राइवर के नंबर एड कर उनसे विनती कर के कहा है कि आपकी गाड़ी की अनुमति लेकर आप कही भी जाए तो आप ग्रुप में सूचित करे. वहीं ड्राइवर भाई भी निस्वार्थ भाव से उन के लिए दवा लेकर आते है और मरीज के घर तक पहुंचाते हैं.
पढ़ेंःराज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग
वालंटियर टीम के सदस्य महावीर सैनी ने बताया कि लॉकडाउन होने के साथ ही हमने एक टीम बनाई है. जिसमें साहवा के सभी वर्ग और समाज के लोग शामिल है. हमने अन्य लोगों से हटकर अलग तरह से काम किया है, हमने प्रत्येक वार्ड से 5 से 10 व्यक्ति लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. उन सबका व्यक्तियों का काम है अपने क्षेत्र के जरूरतमन्द की पहचान कर उसे ग्रुप में सूचित करना. उसके बाद एक टीम तीन बजे तक ये पहचान करती हैं कि वास्तव में ये जरूरतमंद है. हमारी टीम का एक सदस्य कम्प्यूटर ऑपरेट करता है और हर दिन सूची तैयार करता है और उस सूची के हिसाब से एक माह की राशन सामग्री हमारी गाड़ी द्वारा उस घर तक पहुंचायी जाती है. जिसमें आटा, चावल, दाल, पापड़, तेल सहित सभी प्रकार का मसाला शामिल है.