राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: प्रभारी सचिव की बैठक में राजेंद्र राठौड़ ने लगाई अधिकारियों को फटकार, तर्क देने पर जोड़े हाथ - चूरू कलेक्ट्रेट सभागार

चूरू प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में मौजूद विधायक राजेंद्र राठौड़ ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और अधिकारियों के तर्क देने पर उनके आगे हाथ जोड़कर कहा कि कुछ भी करिए लेकिन टिड्डी नियंत्रण करे.

चूरू समाचार, churu news
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

By

Published : Aug 2, 2020, 7:24 PM IST

चूरू.प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. इस दौरान कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण, बिजली-पानी आपूर्ति सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई. इस बैठक में चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने प्रभारी सचिव के सामने ही अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही अधिकारियों के तर्क देने पर हाथ जोड़ टिड्डी नियंत्रण की बात कही.

राठौड़ ने लगाई अधिकारियों को फटकार

राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चूरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक होने के बावजूद अब तक हुई प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठकों की मुझे कोई सूचना नहीं दी गई. इन बैठकों से मुझे दूर रखा गया. उन्होंने बैठक में प्रभारी सचिव के सामने ही बैठक में आए जिला स्तरीय अधिकारियों को कई मुद्दों पर घेरा.

पढ़ें-जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन पहुंचे चूरू, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

इस दौरान राठौड़ ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों की साफ सफाई व्यवस्था सहित कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिए जा रहे भोजन को लेकर आ रही शिकायतों को प्रभारी सचिव के सामने रखा. साथ ही जिले में हो रहे टिड्डी दलों के हमले के बावजूद टिड्डी विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई.

इसके बाद जब टिड्डी विभाग के अधिकारी तर्क देने लगे तो राठौड़ ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि आप कुछ भी कहिए, मैं स्वीकार कर लूंगा. लेकिन चौपट करती किसानों की फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाइए. उन्होंने टिड्डी नियंत्रण को लेकर दिए गए एक निजी फर्म को ठेके की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार होने की भी बात कही.

इस बैठक में राठौड़ ने सरदारशहर नसबंदी शिविर में हुई महिला की मौत के मामले को उठाया. साथ ही मृतका को इंसाफ नहीं मिलने पर राठौड़ ने प्रभारी सचिव के सामने कहा कि हम हमारी बहन-बेटियों को इस प्रकार कटने और मरने नहीं देंगे. इसके लिए अगर हमें कोई ठोस कदम उठाना पड़ा तो उठाएंगे.

पढ़ें-चूरू में बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला

वहीं, प्रभारी सचिव ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए इसमें प्रतिदिन होने वाली सैंपलिंग और जांच की संख्या को बढ़ाया जाए. यहां की क्षमता के मुताबिक कम से कम दो हजार जांच प्रतिदिन होनी चाहिए. उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि जहां कोविड-19 मरीजों की संख्या ज्यादा है, वहां सैंपलिंग पर ज्यादा फोकस करें.

प्रभारी सचिव ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय सतर्कता समितियों को एक्टिव करें. उन्होंने पीएमओ डॉ. गोगाराम को जिला अस्पताल में आए वेंटिलेटर को तत्काल इंस्टॉल कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही दवाओं की समुचित उपलब्धता रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 प्रबंधन एवं नियंत्रण में कार्मिकों की कमी है तो नियमानुसार संविदा पर उनकी व्यवस्था करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details