राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः रसद विभाग और पुलिस का एक्शन...हजारों लीटर डीजल जब्त...5 लाख रुपए है कीमत

चूरू जिले के रतनगढ़ में डीएसओ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर अवैध डीजल जब्त किया है. जब्त डीजल की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

Ratangarh police, Churu news
रतनगढ़ में अवैध डीजल जब्त

By

Published : Sep 9, 2021, 11:00 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). रसद विभाग व रतनगढ़ पुलिस ने मेगा हाइवे पर कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर अवैध डीजल पकड़ा है. पकड़े गए डीजल की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक संगम चौराहा से सुजानगढ़ की ओर एक किलोमीटर दूर बंद पड़ी होटल व एक दुकान में अवैध डीजल का कारोबार चल रहा था. कुछ लोगों की शिकायत पर रसद विभाग के डीएसओ व रतनगढ़ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक स्थान पर 10 और दूसरे स्थान पर 12 ड्रम डीजल मिले. जब्त किए गए डीजल की कीमत करीब पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें.लाखों रुपए की नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

डीएसओ सुरेंद्र मेहला ने बताया कि अवैध डीजल जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रतनगढ़ पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद था. कार्रवाई की सूचना पर रतनगढ़ क्षेत्र के पेट्रोल पंप के मालिक भी मौके पर पहुंच गए तथा अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details