रतनगढ़ (चूरू).कोरोना महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. जब हर कोई इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में बैठे हैं, तो इस संकट काल में भी नगरपालिका के सफाई कर्मी शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं.
रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानीय गढ़ परिसर के आगे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक अभिनेश महर्षि और उनकी पत्नी रूबी महर्षि और भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने सफाई कर्मचारी महिला और पुरुषों को साड़ी औ शॉल ओढ़ाकर उनका हौसला बढ़ाया.
पढ़ेंःजमाखोरी और कालाबाजरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंः रमेश चंद मीणा
इस दौरान सभी कर्मचारियों को खाद्य सामग्री किट भी दिए गए. विधायक अभिनेश महर्षि ने पालिका कर्मचारियों के उत्साह और कार्य की सराहना करते हुए इस कोरोना काल में उनका सम्मान किया. इस अवसर पर देहात अध्यक्ष अर्जून सिंह, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, मनोज हारीत, दिन दयाल पारीक, ओमप्रकाश महर्षि सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे.
विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि सबको स्वस्थ और सुरक्षित रखने की कोशिश करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है. महर्षि ने कहा कि यह इनकी जरूरत नहीं है यह इनका मान और सम्मान है.