चूरू. जिला मुख्यालय पर रिश्तो को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां सगे मामा पर अपनी भांजी से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं. पीड़िता ने आरोपी मामा के खिलाफ दोनों बहनों को डरा धमका कर देह शोषण करने का मामला महिला थाना में दर्ज करवाया है.
महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता को राजकीय अस्पताल में भर्ती कर मेडिकल करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 साल की विवाहिता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 7 अगस्त को पीड़िता के माता पिता बीकानेर गए हुए थे. घर में अकेला पाकर रात को मामा उसके कमरे में घुस गया. वहां उसने चाकू की नोक पर उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.