चूरू. रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार कर एक देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपने पति, सास और ससुर से की तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय पीड़िता की शादी साल 2014 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया तो उसे और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.