चूरू. जिले में शुक्रवार को देह शोषण की एक पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची. इस महिला की कहानी किसी क्राइम पेट्रोल सीरियल की कहानी से कम नहीं है. इस महिला ने अपने आदतन शराबी पति की यातनाओं से परेशान होकर दूसरे युवक का हाथ थामा. महिला ने जिस युवक का हाथ थामा, उस युवक ने महिला के साथ ज्यादती की. साथ ही उसने उसकी नाबालिग बेटी का भी अपहरण कर लिया.
बता दें कि 32 साल की इस महिला ने अपने शराबी पति से तंग आकर तलाक ले लिया. जिसके बाद इस महिला ने एक युवक के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की लेकिन उस वक्त शायद महिला आरोपी युवक की नियत को नहीं भांप सकी. युवक की नजरें उसकी दौलत पर थी. युवक ने 6 महीनों तक महिला का देह शोषण किया. साथ ही उसके पास जमा लाखों की नगदी और ज्वेलरी को भी हड़प लिया. पीड़ित महिला को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो महिला ने आरोपी युवक से दूरी बना ली और अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी.