राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला, रिपोर्ट दर्ज

चूरू के सुजानगढ़ से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है और थाने में रोपर्ट दर्ज करवा दिया है. इसके अलावा पुलिस उप-अधीक्षक के समक्ष शुक्रवार को पीड़िता का बयान लिया गया. साथ ही डीएसपी नरेन्द्र शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया.

By

Published : Dec 7, 2019, 1:31 PM IST

चूरू की खबर, victim gave statement, सामुहिक दुष्कर्म
धमकी मिलने के बावजूद दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी के समक्ष दिया बयान

सुजानगढ़ (चूरू).गत दिवस स्थानीय पुलिस थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें पीड़िता ने तीन जनों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस उप-अधीक्षक के समक्ष शुक्रवार को पीड़िता का बयान लिया गया. जिसके बाद प्रकरण की जांच कर रहे डीएसपी नरेन्द्र शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया.

पीड़िता ने दिया बयान, मामला दर्ज

डीएसपी शर्मा ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता का बयान लिया गया और मौका-मुआयना किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया जाएगा. प्रकरण अनुसार पीड़िता ने समीर लीलगर, मोहम्मद खलील लीलगर और कासम जडिया लीलगर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक समीर एक बेकरी में मजदूरी करता है.

पढ़ें:जब न मिला स्थाई इलाज तो मच्छरों से बचाव के लिए बांटने लगे मच्छरदानी...

उसने जब न मिला स्थाई इलाज तो मच्छरों से बचाव के लिए बांटने लगे मच्छरदानी...उसे निकाह करने का झांसा देकर, उसका देह शोषण किया. तथा चार-पांच माह पहले अपने दोस्त मोहम्मद खलील और कासम को बेकरी पर बुलाया, जिन्होंने उसका बलात्कार किया. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. उलाहना देने पर समीर ने किसी को बात बताने पर निकाह न करने की बात कही. इसके बाद निकाह करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details