चूरू. झुंझुनू जिले के बिसाऊ पुलिस थानांतर्गत दुष्कर्म पीड़िता (suicide attempt of lady Jhunjhunu) ने दर्ज मामले में कारवाई नही होने से आहत होकर नींद की गोलियां और चूहे मारने का जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है. युवती की तबियत बिगड़ने पर परिजन बिसाऊ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
इसके बाद परिजन पीड़िता को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पीड़िता का उपचार जारी है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता की एक युवक से जान-पहचान थी.आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.