चूरू.निकटवर्ती गांव की एक नाबालिक छात्रा को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुनील की महिला थाना पुलिस पिछले 3 महीनों से तलाश कर रही थी. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
यह भी पढ़े:ब्यूटी पार्लर में सजने के बाद लौट रही दुल्हन की कार पलटी, हादसे में एक बच्चे की मौत, 3 घायल
महिला थाना अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को अजमेर जिले के सनवा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को नौकरी का झांसा देकर उसे ब्यावर बुलाया और 2 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि, 5 दिसंबर को परिजनों ने बालिका की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
चूरू में नाबालिग से किया दुष्कर्म जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने नाबालिग बालिका को जयपुर लोकेशन आने पर दस्तयाब किया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि टोकं जिले के आरोपी विजय ने नौकरी का झांसा देकर उसे जयपुर बुलाया था. जहां पहुंचने पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद अजमेर जिले के सुनील ने उसे ब्यावर में नौकरी दिलवाने की बात कहते हुए उसे ब्यावर बुला लिया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़े:जयपुर: शराब पीने से टोकने पर पति ने पत्नी पर उड़ेला केरोसिन, पत्नी गंभीर रूप से झुलसी
जिसके बाद बालिका जयपुर पहुंची जहां पर उसके साथ तीसरे आरोपी नैनू राम उर्फ नरेंद्र ने अपने झांसे में लिया और उसे किराए पर कमरा भी दिलवा दिया. यहां पर आरोपी नैनू राम ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि, नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के इस मामले में पुलिस विजय और नेनुराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.