सरदारशहर (चूरू).सरदारशहर में 17 जनवरी को हुई दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ओमकार बाली के नेतृत्व में गांधी चौक पर धरना शुरू किया गया.
चूरू में दुष्कर्म का मामला इस अवसर पर बाली ने बताया कि इस घटना को 25 दिन हो गए है फिर भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसके कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है. साथ ही बताया कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं इस अवसर पर भीमी आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे.
पढ़ेंःखाली कुर्सियों के बीच शुरू हुआ घूमर फेस्ट, सिर्फ भूटान टीम ने लिया हिस्सा
गंदगी के विरोध में वार्ड के लोगों ने किया प्रदर्शन-
चूरू में सरदारशहर के वार्ड 14 बापा सेवा सदन के पास फैली गंदगी के विरोध में गुरुवार को वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतवानी दी है.
वार्ड के भानुप्रकाश दानोदिया ने बताया वार्ड में स्थित गंदगी की नियमित सफाई नहीं होने के कारण यहां गन्दगी का अंबार लग गया है. जिसकी बदबू के कारण वार्ड के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है, फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
पढ़ेंःजयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार
गंदगी के कारण वार्ड में मच्छरों का साम्राज्य स्थापित हो गया है. जिसके कारण महामारी फैलने की आंशका बनी हुई है. वार्ड के निरंजन धानका ने बताया की वार्ड में यह समस्या लंबे समय से चल रही है. अनेक बार विरोध जताया गया है और कई बार पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिए गए फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो रही है.
बिजली दरों में की गई बढोत्तरी का विरोध-
बिजली दरों में की गई बढोत्तरी के विरोध में गुरुवार को चूरू के सरदारशहर में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले तहसील क्षेत्र के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया. वहीं इस अवसर पर आदेशों की प्रतियां जलाई गई.
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की है. साथ ही किसानों ने कहा कि किसानों के कृषि कुओं में की गई विद्युत कटौती की भरपाई की जाए, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. वहीं सहमति नहीं बनने पर किसान सभा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की है.
पढ़ेंःराष्ट्रीय महिला दिवस: अब महिलाएं अपने उद्योग के लिए 'महिला बाल विकास' विभाग से ले सकेंगी ऋण
इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा कि एक तरफ बिजली की दरों में बढोत्तरी कर सरकार ने आमजन के साथ घोखा किया है. साथ ही कहा कि किसानों को मात्र 6 घण्टे बिजली मिल रही है. उसमें भी कटौती की जा रही है, जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.