राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का 1 साल 'वादाखिलाफी का कार्यकाल', 1 भी वादा पूरा नहीं: राजेंद्र राठौड़ - चूरू की खबर

चूरू में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल को वादाखिलाफी का कार्यकाल बताया. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, कि अशोक गहलोत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है.

चूरू की खबर, Deputy Leader Rajendra Singh Rathore
भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

By

Published : Dec 17, 2019, 4:58 PM IST

चूरू. जिला भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल को वादाखिलाफी का कार्यकाल बताया है. भाजपा की ओर से कांग्रेस के 1 साल के शासन को विफल बताते हुए 52 बिन्दुओं का आरोप पत्र भी जारी किया गया.

भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने चूरू में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, कि अशोक गहलोत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान है. एक साल से राज्य में ना कानून है, ना विकास की योजनाएं हैं. आम आदमी दहशत के माहौल में जी रहा है.

कांग्रेस सरकार विफल

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा, कि कांग्रेस सरकार विफल हो चुकी है. इस सरकार के शासन में किसान, बेरोजगार और युवा दुखी हैं. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. कांग्रेस सरकार राज्य में 224 वादों के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.

पढ़ें- बीमा क्लेम सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी, तहसील कार्यालय का किया घेराव

भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रही है. अगर आरोप पत्र झूठा है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनका कोई मंत्री खुली बहस कर सकता है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है, कि कांग्रेस सरकार एक साल में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. इस सरकार में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है, चाहे तो मुख्यमंत्री या उनके कोई मंत्री खुले मंच पर बहस कर सकते हैं. इसलिए भाजपा ने कांग्रेस की सरकार के एक साल के कार्यकाल के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप पत्र जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details