राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: दिवाली पर व्यापारियों से रामा-श्यामा करने निकले राजेन्द्र राठौड़, लोगों को दी शुभकामनाएं

चूरू में दीपावली के दिन उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शहर में लोगों से रामा-श्यामा करने के लिए निकले. जहां बाजार में दुकानों पर जाकर उन्होंने व्यपारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. वहीं व्यापारियों ने माला पहनाकर राठौड़ का स्वागत-सम्मान किया.

Rajendra Rathore visited Churu on Diwali, रामा-श्यामा करने निकले राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Oct 27, 2019, 3:21 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर रविवार को विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर सुबह से ही दीपावली की रामा-श्यामा करने और दीपावली की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. राठौड़ ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों का मुंह मीठा कराते हुए रामा-श्यामा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी.

शहर में लोगों से रामा-श्यामा करने निकले भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ पिछले 30 साल से इसी तरह अपने निवास पर दीपावली के दिन आम लोगों से मिलने शहर की सड़कों पर निकलते हैं. वहीं दोपहर तक यह दौर चलता है. जिसके दौरान राजेंद्र राठौड़ शहर में सभी व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं.

ये पढ़ें: आयुर्वेद विभाग खुद औषधीय पौधे उगा करेगा बीमारियों का उपचार, भरतपुर समेत प्रदेश में शुरू होंगे 14 वैलनेस सेंटर

वहीं रामा-श्यामा के दौरान शहर के मुख्य बाजार में राठौड़ का व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का अर्थ ही स्नेह मिलन है. सालों से चूरू में इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details