राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्णा पुनिया को टिकट पर राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस में उम्मीदवारों का टोटा - Jaipur Rural Loksabha

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल विजेता और सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर दांव खेला है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Apr 3, 2019, 7:15 PM IST

चूरू. सादुलपुर विधानसभा से विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को जयपुर ग्रामीण से टिकट दिए जाने पर चूरू विधायक एवं विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

चूरू दौरे पर आए राजेंद्र राठौड़ ने वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा है. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा की जयपुर ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के मंत्री के साथ ही पूर्व सांसद ने मना कर दिया तो कांग्रेस पार्टी आयात किए हुए उम्मीदवारों से खानापूर्ति कर रही है. राठौड़ ने दावा किया है कि जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुकी है.

वीडियोः उपनेता प्रतिपक्ष ने साधा कांग्रेस पर निशाना

इससे पूर्व राजेंद्र राठौड़ ने चूरू जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर भाजपा देहात के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने.आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण सीट पर दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. यहां कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल विजेता एवं चूरू जिले की सादुलपुर विधानसभा से विधायक कृष्णा पूनिया पर दांव खेला है. तो वही भाजपा ने ओलंपिक निशानेबाज व वर्तमान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को फिर से मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details