चूरू.पूर्व मंत्री और उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर शब्द बाण चलाया. इस दौरान राठौड़ ने नीदंड़ मामले में और प्रदेश में टिड्डियों के कहर को लेकर कहा संवेदनाओं का बखान करने वाली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि राजधानी में होते हुए भी उनकी कुशलक्षेप पूछने नहीं गया कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं. राजस्थान में कई दशकों के बाद टिड्डी का कहर टूटा है. लापरवाह सरकार ने किसानों के अरमानों को चूर-चूर कर दिया. यह सरकार की नाकामयाबी है और किसान विरोधी चेहरा है.
राठौड़ ने कहा कि लगभग आधे से ज्यादा राजस्थान में टिड्डियों का कहर टूट पड़ा है. यह अब से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से ही आशंका थी कि पाकिस्तान से टिड्डी दल आएगा लेकिन अफसोस इस बात का है कि राजस्थान की सरकार ने कोई तैयारी नहीं की और ना ही वह रिक्विजिशन जिसकी आवश्यकता थी केंद्र सरकार को उसको भेजा और ना ही कोई अधिकारियों का दल गया.