राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पुलिस का राजनीतिकरण, पार्टीकरण और कांग्रेसीकरण हो गया है: राजेंद्र राठौड़

प्रदेश पुलिस के डीजीपी के वीआरएस के लिए अर्जी लगाने और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा राजस्थान में पुलिस का राजनीतिकरण, पार्टीकरण और कांग्रेसीकरण हुआ. साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पैतरे में राजस्थान का किसान नहीं आएगा.

rajendra Rathore statement on congress, rajasthan political news, राजस्थान न्यूज
डीजीपी के वीआरएस को लेकर राठौड़ का बयान

By

Published : Sep 26, 2020, 3:27 PM IST

चूरू. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पुलिस का राजनीतिकरण, पार्टीकरण और कांग्रेसीकरण राजस्थान में पहले कभी नहीं हुआ, वह अब हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था जर्जर है.

डीजीपी के वीआरएस को लेकर राठौड़ का बयान

साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान डीजीपी के अपॉइंटमेंट का मामला आज सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है. सर्वोच्च न्यायालय कोई निर्णय करता इससे पहले वीआरएफ ले लिया. सरकार ने बेजा इस्तेमाल किया, पूरे पुलिस तंत्र का जब चाहा विद्रोही एमएलए के विरुद्ध पुलिस को सक्रिय कर दिया और जब चाहा निष्क्रिय कर दिया. ऐसे डीजीपी को उपकृत करने के लिए शायद सरकार कोई नया पैंतरा अब खेल रही है.

राजस्थान का किसान कांग्रेस के पैतरे में नही आएगा

वहीं राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार जो विधेयक लेकर आई है, वो दशकों पुरानी मांग है. किसान अपनी फसल का मालिक है, जो जहां चाहे वहां बेचेगा. लेकिन अब कांग्रेस पार्टी किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. राठौड़ ने कहा विधेयक में साफ लिखा है कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाएं यथावत जारी रहेगी, जो किसान कृषि उपज मंडी से बाहर किसी को भी अपनी फसल को बेचेगा उसमें कोई कर या फीस नहीं लगेगी.

ये पढ़ें:डूंगरपुर में कैसे उपद्रव मचा रहे प्रदर्शनकारी, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

साथ ही कहा कि कृषि उपज मंडी के अंदर जो टैक्स है वह राजस्थान के अंदर देश में सर्वाधिक है. सर्वाधिक मंडी टैक्स लगाने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार सरकार अब राजभवन की ओर कूच कर रही है. यह दोहरा चरित्र है सरकार का किसान अब गुमराह होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा एक किसान के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन और दशकों पुरानी मांग जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया है. इसलिए किसान अपने भले को सोचता है समझता है. इस प्रकार के कांग्रेस के पैतरे में राजस्थान का किसान नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details