चूरू.विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार सिर्फ नाम की ही बची है. राठौड़ ने सरकारी तंत्र का मिसयूज करने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया. निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि जिले की आठों निकायों में भाजपा की जीत होगी. जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है.
राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को अपने चूरू आवास पर प्रेस वार्ता की. राठौड़ ने आगामी 28 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से अब ऊब चुकी है, प्रदेश में सिर्फ नाम की ही सरकार बची है.
पढ़ें:कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची जयपुर...
राठौड़ ने कहा जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने जिले में 21 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना जिला प्रमुख बनाया था, जबकि कांग्रेस महज 5 सीटों पर ही सिमट गई थी. राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर सरकारी तंत्र का मिसयूज करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा शासन के दौरान होने वाले विकास के कामों को रोकने का काम किया है. बेतहाशा बिजली की दरों में वृद्धि करके उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम सरकार कर रही है.
प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी और निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने कहा कि चूरू की आठों निकायों में भाजपा को जीत मिलेगी और सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को जीत मिलेगी. निवर्तमान जिला प्रमुख सहारण ने प्रदेश सरकार पर आम जनता को ठगने का आरोप लगाया.