राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डिस्कॉम पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर विरोध जताया. साथ ही सरकार पर वीसीआर के नाम पर लूट का लगाया आरोप. राठौड़ ने तीन दिन में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर अधीक्षण अभियंता का फिर से घेराव करने की चेतावनी दी.

उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़  चूरू डिस्कॉम  बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम  बीजेपी का प्रदर्शन  churu news  etv bharat news  rajasthan bjp news  BJP strike  BJP speech program  churu discom  deputy leader rajendra rathore
राठौड़ की अगुवाई में उपनेता प्रतिपक्ष ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 7:50 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया. राठौड़ की अगुवाई में कलेक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई, जो डिस्कॉम दफ्तर में धरने में तब्दील हो गई.

राठौड़ की अगुवाई में उपनेता प्रतिपक्ष ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों के समर्थन में राठौड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अधीक्षण अभियंता का घेराव कर ज्ञापन दिया. साथ ही तीन दिन में मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर फिर घेराव की चेतावनी दी है. इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी को आम जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि बिजली कंपनी फ्यूल चार्ज के नाम पर आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है.

यह भी पढ़ेंःअलवर: भाजपा का बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल, गहलोत सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन राज्य सरकार ने पिछले 20 महीने में बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान आम जनता ने बिजली बिलों को माफ करने की मांग सरकार से की थी, लेकिन सरकार ने बिजली बिलों की माफी के बजाय उसमें बढ़ोतरी करके आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details