राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस राष्ट्रीय परिदृश्य से हो रही गायब, 'सर्वोच्च परिवार' के मनभेद आने लगे सामने - Rajendra Rathore latest statement

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस में चल रहे घमासान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय परिदृश्य से गायब हो रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरह राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस में अंतर्द्वंद है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

Rajendra Rathore statement on Congress,  Rajendra Rathore news
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज

By

Published : Aug 28, 2020, 10:14 PM IST

चूरू.देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा है. राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय परिदृश्य से गायब हो रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह का अंतर्द्वंद कांग्रेस में था वह अब देश के प्रत्येक सूबे, जिले और राष्ट्रीय स्तर तक चल रहा है.

राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर तंज

उन्होंने कहा कि परिपक्व नेता और वर्षों से कांग्रेस के सांसद रहे गुलाम नबी ने जो बात कही वह अपने अनुभव से कही है. जिस प्रकार के हालात अब कांग्रेस में बनते जा रहे हैं, उससे निश्चित तौर पर 50 सालों तक कांग्रेस शासन सत्ता में आ जाए. इस प्रकार की परिकल्पना करना भी मुश्किल है.

पढ़ें-मदरसा शिक्षा पर आहूजा की टिप्पणी से अल्पसंख्यक समाज में रोष, FIR दर्ज करवाने की मांग

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वर्षों पुरानी कांग्रेस पार्टी अब विघटन की ओर है. कांग्रेस के सर्वोच्च परिवार में जो मनभेद थे, वह सामने आने लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर उन पर अपमानजनक टिप्पणियां हो रही हैं. बता दें कि कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी और उसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी और संगठन के प्रमुख पदों पर चुनाव करवाने पर जोर देते हुए गुरुवार को गुलाब नबी आजाद ने कहा था कि चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा, नहीं तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details