राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने खुद को बताया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ से बाहर - राजेंद्र राठौड़ का बयान

राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने खुद को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर बताया है. राजेंद्र राठौड़ का यह बयान सियासी हलकों में हलचल मचाने को काफी है. बता दें राठौड़ का बयान ऐसे समय मे आया है. जब राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश भाजपा के लिए कप्तान की तलाश कर रही है.

Rajendra Rathore statement, राजेंद्र राठौड़ का बयान

By

Published : Aug 16, 2019, 9:20 PM IST

चूरू. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद से प्रदेश भाजपा के कप्तान की कुर्सी खाली पड़ी है. हालांकि प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए कई दिग्गजों का नाम चल रहा है और कई दिग्गज अपने आप को इस कतार में मान रहे हैं. इस दौड़ में राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का नाम भी सियासी हलकों में चल रहा था.

पढ़ें- भिवाड़ी मॉब लिंचिंग केस पर भाजपा का हमला..कहा- कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के हितों की चिंता, बहुसंख्यकों से कोई वास्ता नहीं

राठौड़ ने खुद को बताया दौड़ से बाहर
राठौड़ को सियासत के जोड़ तोड़ में भी माहिर माना जाता है. इसलिए प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में इन्हें माना जा रहा था. लेकिन ईटीवी भारत के सवाल पर राठौड़ ने खुद को प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर बता राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है.

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने खुद को बताया प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ से बाहर

पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

जनसंख्या वृद्धि पर राठौड़ का बयान
वहीं इस दौरान राठौड़ ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से जनसंख्या वृद्धि पर दिए गए भाषण का भी जिक्र किया और कहा निश्चित तौर पर जनसख्या वृद्धि विकास की रफ्तार को धीमी कर रही है. यह राष्ट्र के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. प्रधानमंत्री जी ने लालकिले की प्राचीर से सही चिंता जाहिर की है. वहीं कहा कि राजस्थान ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए कई कारगर कदम उठाए हैं. राजस्थान सरकार को इस और इसकी रोकथाम के लिए कई कदम और उठाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details