चूरू. प्रदेश के भरतपुर जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के मामले ने अब सियासी रंग अख्तियार कर लिया है. विपक्ष अब इस पूरे मामले को सियासी रंग में रंगता नजर आ रहा है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
जहरीली शराब को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं की एक तरह से समानांतर सरकार चल रही है. राठौड़ ने कहा शराब माफिया और मिलावटी शराब का खेल बेकाबू होकर पूरे राजस्थान के हर जिले में तेजी से पनप रहा है. राठौड़ ने कहा कहीं प्रशासन और शराब माफियाओं का तो कहीं राजनेताओं का और शराब माफियाओं का प्रदेश में गठजोड़ है.
पढ़ें-सरपंचों के पक्ष में आए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कहा- ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलने से रुकेगा गांवों का विकास
उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन का वादा करने वाली सरकार पर एक तमाचा है. सरेआम जहरीली शराब, मिलावटी शराब बने और बिके यह संभव ही नहीं, जब तक शासन और प्रशासन में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त नहीं हो. राठौड़ ने कहा कि मेरा आरोप है कि अवैध शराब के साथ साथ मिलावटी और जहरीली शराब का धंधा राजस्थान में कुटीर उद्योग की तरह फल फूल रहा है और पनप रहा है. इसे सत्ता में बैठे लोगों ने खुला संरक्षण दे रखा है.