चूरू. जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उतरें. राठौड़ ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए मंगलवार को खुद शहर के वार्डों में सैनिटाइजर मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया.
इस दौरान राठौड़ ने घर-घर जाकर छिड़काव किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी जोश दिखाते हुए मुहिम को आगे बढ़ाया. राठौड़ ने चूरू शहर और गांव को सैनिटाइज करने के लिए 150 स्प्रे मशीन और 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल की व्यवस्था की है. भाजपा के 220 सक्रिय कार्यकर्ता क्षेत्र में वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इन मशीनों से घर-घर जाकर छिड़काव कर रहे हैं.