राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए हफ्ते में 5 दिन लगाते हैं दिल्ली दरबार में हाजिरीः राजेंद्र राठौड़ - Rajendra Rathore news

चूरू में प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ अब भाजपा सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

Rajendra Rathore Deputy Leader , राजेन्द्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष

By

Published : Aug 17, 2019, 5:28 PM IST

चूरू. प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ और दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा सभी जिला मुख्यालयों पर 23 अगस्त को प्रदर्शन करेगी. राठौड़ ने कहा सरकार के नियंत्रण में अब कुछ नहीं है.

राजेंद्र राठौड़ ने की प्रेसवार्ता

अलवर में फिर एक दलित को मॉब लिंचिंग के द्वारा मारा गया उसके पिता ने अपराधियों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली साथ ही चूरू के सरदारशहर में हुई घटना का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करेगी. राठौड़ ने एक-एक कर प्रदेश की गहलोत सरकार पर कई निशाने साधे और कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सप्ताह में पांच दिन अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार जाते हैं.

पढ़ें-उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने खुद को बताया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ से बाहर

चूरू जिले में दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को डिस्कॉम ने एक नोटिस देकर अतिरिक्त सिक्योरिटी के नाम पर 12 सौ रुपए से 25 सौ रुपए वसूलने का काम किया है. सरकार ने वादा किया था कि बिजली की दरे नहीं बढ़ाई जाएंगी लेकिन वहीं डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं की जेब काटने का काम शुरू कर रखा है. राठौड़ ने चूरू जिला कलेक्टर द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 को लेकर भी बयान दिया और कहा कि मैंने वर्षों से अपने संसदीय जीवन में बिना किसी कारण के जिले में धारा 144 नहीं देखा. जिसका विरोध करते हुए हम आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details