चूरू. राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है, कि देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ दोनों ही देशों में धार्मिक आधार पर भेदभाव किया गया और प्रताड़ित किया गया. यही कारण है, कि पाकिस्तान में जहां साल 1947 में 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, वह अब घटकर महज 3 प्रतिशत रह गए हैं. दूसरी तरफ बांग्लादेश में वर्ष 1947 में 27 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, जो अब 5 प्रतिशत रह गए हैं.
बंटवारे के समय यह तय हुआ था, कि दोनों ही देशों में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की. यही वजह रही, कि पाकिस्तान के पहले गृह मंत्री जोगेंद्र नाथ मंडल इस्तीफा देकर वापस भारत आकर बस गए. उन्होंने बताया, कि दोनों ही देशों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. वर्ष 1971 में करीब 80 हजार लोग पाकिस्तान से राजस्थान आये थे.