चूरू. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल की सफाई व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो से भी वार्ता की और कहा कि अब जिला अस्पताल हाफ रहा है सारे संसाधन अब छोटे पड़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सबसे बड़ी परेशानी रेमडीसिवीर इंजेक्शन ना मिलने पर हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ये संख्या बढ़कर 2800 के पार हो रही है. उन्होंने कहा कुल मिलाकर आज जिले में 600 सेयाओं की आवश्यकता है जबकि अभी 153 सैया ही हैं और ये सारे संसाधन छोटे पड़ रहे हैं.
राठौड़ ने कहा मैंने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा और जिला प्रशासन से इस संबंध में बात भी की है. राठौड़ ने अपने चूरू स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हम सभी सकारात्मक दृष्टि के साथ प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.