राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना राहत सेवा के तहत हेल्पलाइन नंबर किए जारी - Corona cases in Rajasthan

राजस्थान के चूरू में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सोमवार को उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था देख नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सबसे बड़ी परेशानी रेमडीसिवीर इंजेक्शन ना मिलने पर हो रही है. साथ ही जिले में लगातार एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ये संख्या बढ़कर 2800 के पार हो रही है.

Corona cases in Rajasthan, राजस्थान में कोरोना के मामले
राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना राहत सेवा के तहत हेल्पलाइन नंबर किए जारी

By

Published : Apr 26, 2021, 10:16 PM IST

चूरू. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल की सफाई व्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो से भी वार्ता की और कहा कि अब जिला अस्पताल हाफ रहा है सारे संसाधन अब छोटे पड़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को सबसे बड़ी परेशानी रेमडीसिवीर इंजेक्शन ना मिलने पर हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ये संख्या बढ़कर 2800 के पार हो रही है. उन्होंने कहा कुल मिलाकर आज जिले में 600 सेयाओं की आवश्यकता है जबकि अभी 153 सैया ही हैं और ये सारे संसाधन छोटे पड़ रहे हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना राहत सेवा के तहत हेल्पलाइन नंबर किए जारी

राठौड़ ने कहा मैंने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा और जिला प्रशासन से इस संबंध में बात भी की है. राठौड़ ने अपने चूरू स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हम सभी सकारात्मक दृष्टि के साथ प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा अगर प्रसाशन से हमने आग्रह भी किया है कि अगर वो हमें लिखित में दे तो हम सप्ताह के 100 और जरूरत पड़ने पर 200 सिलेंडर ऑक्सीजन के निःशुल्क देने को तैयार हैं. राठौड़ ने जिला प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा जिला अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल घोषित कर दूसरे किसी अस्पताल में कोरोना के अतिरिक्त अन्य मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबंध करें.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रेस वार्ता के दौरान राठौड़ ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कोरोना राहत सेवा के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए.

  • डॉ. वासुदेव चावला--7597480000
  • पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा--9414083777
  • चूरू शहर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी--9660099111
  • अरुण शर्मा--7689800497
  • सीपी शर्मा--9413360792

ABOUT THE AUTHOR

...view details