चूरू. जिले में तीसरी बार टिड्डी दलों का टेरर देखा गया है. इस बार टिड्डी दलों के बड़े झुंड ने जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रामसरा गांव को अपना निशाना बनाते हुए यहां फसलों पर धावा बोला है. टिड्डी दलों ने एक रात यहां बिताने के बाद राजगढ़ रोड़ पर स्थित घांघू गांव के आसपास के इलाके सहित इन गांवों में हमला किया है. जिसके बाद विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जिला प्रशासन को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि एक महीने से लगातार तीसरी बार चूरू जिले के अंदर टिड्डी दलों ने अलग-अलग स्थानों पर हमला किया है, जिसमें किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन से आग्रह करने के पश्चात भी जब राज्य सरकार ने निर्देश दे दिए कि ट्रैक्टर किराए पर जितना चाहे लें. जिला प्रशासन अपने स्तर पर ट्रैक्टरों के माध्यम से टिड्डी दलों को नष्ट कर सकता है. कीटनाशक का भी मुफ्त में प्रबंधन करने का आदेश दे दिया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से टिड्डी नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.