राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंदुस्तान के लोग राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से नहीं लेते: राजेंद्र राठौड़ - statement of rajendra rathore

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा था. इसको लेकर राजेन्द्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को हिंदुस्तान के लोग अब गंभीरता से नहीं लेते है. राठौड़ ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा विश्व एक विश्वव्यापी महामारी से ग्रसित है, राहुल गांधी यह बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

राहुल गांधी को लेकर दिया बयान, राजेन्द्र राठौड़ का बयान, Rajendra Rathore statement on Rahul Gandhi
राहुल गांधी को लेकर राठौड़ का बयान

By

Published : Apr 5, 2020, 5:16 PM IST

चूरू.उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने पीएम की देशवासियों से की गई अपील पर तंज कसते हुए कहा था कि कोरोना की लड़ाई थाली और टॉर्च जला कर आसमान में नहीं लड़ी जाती. राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि देश में कोरोना की जांच और देशों की तुलना कम हो रही है.

राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है, जब पूरा विश्व एक विश्वव्यापी महामारी से ग्रसित है, ऐसे समय में उनका यह बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौड़ ने कहा कि कोरोना से जहां पूरा विश्व एक तरह से युद्ध कर रहा है. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की थी कि हम कोरोना के विरुद्ध एकजुटता के साथ इस संक्रमण को रोकने के लिए संकल्प करें.

राहुल गांधी पर उप नेता प्रतिपक्ष का बयान

ये पढ़ेंःकोरोना संकट: सही समय पर सही फैसले लिए गए, केंद्र सरकार ने भी की सराहना : CM गहलोत

जिसके लिए 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के सारी लाइट बंद करके घर की दहलीज बालकनी पर खड़े होकर दीप, मोमबत्ती जलाकर और मोबाइल की टॉर्च जलाकर देशवासियों को एकजुटता का परिचय देना है. ऐसे मौके पर राहुल गांधी का देश के अंदर इस तरह का बयान देना कि आसमान में कोरोना की लड़ाई नहीं लड़ी जाती यह निंदनीय है. राठौड़ ने कहा कोरोना की लड़ाई आसमान में नहीं दिलों से लड़ी जाएगी. दिल मजबूत होगा मन मस्तिष्क मजबूत होगा तो कोरोना हारेगा.

राठौड़ ने कहा मैं राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करता हूं. राहुल गांधी के दिए इस बयान को सिरे से खारिज करता हूं और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बचकाना बयान देना इनकी आदत पड़ गई है. इसी कारण से हिंदुस्तान के लोगों ने राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details